अमरोहा, अगस्त 1 -- शेरपुर पीएचसी की दीवार बुधवार को बरसात के बीच भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि आसपास किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से कच्चे मकानों में रह रहे लोग भयभीत हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश का असर जर्जर हाल भवनों पर भी दिखाई देने लगा है। बुधवार रात क्षेत्र के गांव शेरपुर पीएचसी की करीब 100 फिट लंबी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। वहीं रात का समय होने के चलते आसपास किसी व्यक्ति के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...