अमरोहा, मई 23 -- जल निकासी के लिए गांव में बन रहे नाले का निर्माण कुछ लोगों ने रोक दिया। इसके विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आजमपुर में बास्टा मार्ग पर जल निकासी की समस्या के मद्देनजर लोनिवि स्तर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सहमति से ही नाले के स्थान पर किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों ने खुद हटा लिया था लेकिन कुछ लोग नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर अपनी दीवार को नहीं हटा रहे है। ग्रामीणों के कहने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। गुस्साए ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। इस दौरान परमवीर सिंह, चेतन सिंह, पवन कुमार, रामवतार, सुनील कुमार, सोमपाल, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी...