अमरोहा, अगस्त 20 -- ड्राइवर के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला हीरा नगर निवासी बंटी कुमार ड्राइवर है। सोमवार को वह अपने काम पर गया था। शाम के वक्त पत्नी व बच्चे भी घर पर नहीं थे, ताला लगा था। इसी बीच चोर उनके मकान की पिछली दीवार पर लगे एसी पाइप के सहारे छत पर चढ़ आए व किसी तरह घर में घुस गए। चोरों ने घर से सोने के कुंडल, दो अंगूठी, मंगल सूत्र व 20 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बंटी की पत्नी जब घर पहुंची तो सामान को अस्त व्यस्त देख घटना की जानकारी हुई। शोर के बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। प्...