अमरोहा, मार्च 13 -- अमरोहा। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान कराने के उद्देश्य से चीनी मिल मंडी धनौरा को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद मिल ने 18.03 करोड़ रुपये का पांच दिन का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन की ओर से 6.50 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान करने का आश्वासन भी दिया गया है। बताया कि जिले की सहकारी चीनी मिल गजरौला-हसनपुर ने 10.42 करोड़ रुपये 13 दिन का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। चीनी मिल चंदनपुर ने 14.05 करोड़ रुपये सात दिन का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जिले की सभी चीनी मिलों से बीते पांच दिन में 62.57 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया है। मिल प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है कि किसानों के गन्ना मूल्य का तय समय पर भुगतान करते रहें। इस ओर लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। गन्ना समि...