अमरोहा, जुलाई 29 -- मंडी धनौरा नगर पालिका क्षेत्र में तालाबों के सुंदरीकरण में घालमेल के आरोपों की जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं देने के मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी पर स्थानांतरण किया गया है। शासन स्तर से उनका स्थानांतरण लखनऊ में दिव्यांगजन निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है। वहीं उनके स्थान पर 2013 बैच की पीसीएस अधिकारी गरिमा सिंह को अमरोहा का नया एडीएम एफआर नियुक्त किया गया है। गरिमा सिंह फिलहाल मेरठ मंडल में अपर आयुक्त के पद पर तैनात हैं। गौरतलब है कि मंडी धनौरा नगर पालिका क्षेत्र में गाटा संख्या 78 व 131 पर दो तालाब हैं, जिनके सुंदरीकरण के लिए शासन से एक-एक करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। गाटा संख्या 78 स्थित तालाब पर जहां पालिका प्रशासन ने सुंदरीकरण कार्य शुरू करा दिया तो वहीं दूसरे तालाब पर ...