अमरोहा, अगस्त 14 -- नगर पालिका के वार्ड 16 में सभासद पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दयावती ने जीत हासिल की। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी गुरविंदर कौर को 266 वोटों से हराया। विजेता प्रत्याशी को चुनाव अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि नगर पालिका के वार्ड 16 की सभासद राजबाला सैनी का बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। यहां हुए उपचुनाव के लिए बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी दयावती समेत निर्दलीय प्रत्याशी गुरविंदर कौर, पुष्पा देवी व संगीता सैनी ने नामांकन कराया था। बीती 11 अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। बुधवार को एसडीएम न्यायालय में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। इसमें भाजपा प्रत्याशी दयावती को 383, निर्दलीय प्रत्याशी गुरविंदर कौर को 117, पुष्पा देवी व संगीता देवी को क्रमश: 56 व 18 ...