अमरोहा, जनवरी 14 -- मंडी धनौरा। शहर निवासी युवक रविवार को संभल में हुए सड़क हादसे में घायल हो गया। सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के बीच कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला चामुंडा निवासी 25 वर्षीय शाहरुख मलिक रविवार को कार से संभल गए थे। वापसी के दौरान गवां-संभल मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी जबकि शाहरुख भी गंभीर घायल हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम ले गए थे। सोमवार को उपचार के दौरान शाहरुख की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। स्थानीय पुलिस...