उन्नाव, नवम्बर 19 -- सुमेरपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के लखनऊ मंडल महासचिव डॉ. बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व विधानसभाध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से मुलाकात कर बीघापुर की बंद पड़ी उपमंडी चालू कराने से संबधित ज्ञापन सौंपा है। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि यह मंडी उनके विधायक कार्यकाल में आठ साल पहले स्वीकृत हुई थी लेकिन उपमंडी जाने का मार्ग बहुत सकरा होने के कारण अभी तक चालू नहीं हो सकी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र अनुरूप डीएम को पत्र भेजकर उपमंडी अतिशीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...