कानपुर, दिसम्बर 15 -- मंडी समिति के गेट पास और दूसरे प्रदेशों से आ रही कृषि उत्पाद लदी गाड़ियों में समय सीमा के नाम पर हो रही रोक-टोक और पेनाल्टी वसूली के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा खुलकर सामने आया। नौबस्ता गल्ला मंडी में आयोजित भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कोर कमेटी के व्यापारी संवाद में यह तय हुआ कि इस नियमविरुद्ध कार्रवाई के विरोध में जल्द ही प्रदेश के कृषि विपणन मंत्री से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि मंडी समिति के ऑनलाइन गेट पास में समय सीमा का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है, इसके बावजूद दाल व कृषि उत्पाद लदी गाड़ियों को रोककर पेनाल्टी मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि गुंटूर से मिर्च लेकर कानपुर आ रहे ट्रक को महोबा में, वहीं दिल्ली से मूंग लेकर नौबस्ता मंडी आ रही ग...