बदायूं, अक्टूबर 10 -- नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की आवक बढ़ने से मंडी गेट बरेली मथुरा हाईवे पर सुबह जम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। गुरुवार की सुबह मंडी समिति में धान लोडेड ट्रैक्टर ट्राली व लोडर वाहन बड़ी संख्या में पहुंचने से जाम लग गया। मंडी परिसर हाउसफुल होने के बाद गेट के सामने बरेली मथुरा हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली व लोडर वाहन आधे तिरछे खड़े हो जाने के कारण जाम लग गया जिसमें फंसे वाहनों में यात्री काफी देर तक परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...