हरदोई, नवम्बर 4 -- सांडी। गल्ला मंडी में खरीफ फसलों की भारी आवक के बीच बीते चार दिनों से चेकपोस्ट पर कर्मचारी गायब होने के कारण ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी वाहनों के परिपत्र लेने और देने का काम कर रहा है। मंगलवार दोपहर गल्ला मंडी में धान के साथ दलहनी और तिलहनी फसलों की भारी आवक हो रही है। महज मंडी सचिव, बाबू, मंडी कर्मी, चपरासी के अलावा स्टाफ नहीं होने के कारण चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी अरविंद कुमार परिपत्र लेकर वाहनों का आवागन कराते मिला। मंडीकर्मी सुबह आने के बाद चले गए हैं। बीते चार दिनों से वह वाहनों के परिपत्र का जिम्मा संभाल रहा है। मंडी सचिव रामजी चौधरी ने बताया कि एक कर्मचारी चेकपोस्ट पर तैनात हैं, वह कही गया होगा। होमगार्ड महज वाहन स्वामियों को परिपत्र दे सकता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...