बुलंदशहर, अगस्त 6 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर में मंगलवार की सुबह मंडी को जा रही आढ़ती पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने घायल को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी गोपीचंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे उसका बेटा धर्मवीर घर से गांव अमरगढ़ स्थित अपनी आढ़त की दुकान के लिए निकला था। गांव के समीप अमरगढ़ रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने धर्मवीर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए घायल...