शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- मंडी समिति के सुरक्षा गार्ड पर अभद्रता करने का आरोप व्यापारी ने लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मोहल्ला खलील कटरा निवासी राम लखन कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को जब वह अपने पिता की सब्जी की आढ़त पर बैठे थे इसी दौरान मंडी समिति का एक गार्ड फ्री में सब्जी ले कर जाने लगा आरोप है कि उसने जब पैसे मांगे तो वह अभद्रता करने लगा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...