बलरामपुर, नवम्बर 13 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले को सर्वाधिक राजस्व देने वाला भगवतीगंज में स्थित मंडी समिति मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। समिति परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। किसानों व व्यापारियों के लिए समिति परिसर में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। परिसर में प्रकाश देने के लिए लगे सोडियम लाइट अधिकांश खराब है। मंडी समिति की सुरक्षा भगवान भरोसे है। वही परिसर के अंदर आधा दर्जन से अधिक छुट्टा जानवर घूमते हुए नजर आ जाएंगे। यह हाल शहर के अंदर के मंडी की तो सोचिए सामान्य स्थानों पर किस तरह स्वच्छता झलकती होगी। व्यापारियों का कहना हैं कि हर माह टैक्स ले लिया जा रहा है,लेकिन सुविधाओं के नाम पर अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं। जिला मुख्यालय पर मंडी समिति का निर्माण बलरामपुर जिला बनने से पहले हुआ था। समिति में व्यापारियों के लिए...