लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मांग की है कि मंडी स्थलों के बाहर चावल मिल मालिकों व व्यापारियों के धान खरीद पर रोक लगाई जाए। यह व्यापारी किसानों से काफी कम दामों पर धान खरीद रहे हैं और उन्हें अपनी उपज का पूरा धन भी नहीं मिल रहा है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि विशेष कर रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर और बाराबंकी इत्यादि जिलों में व्यापारी खुलेआम धान रखीद रहे हैं। किसानों से मंडी में ही निर्धारित मूल्य पर धान खरीदने की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...