हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अराजक तत्व अब पेयजल संकट का कारण बनने लगे हैं। जल संस्थान के मंडी परिसर में मौजूद ट्यूबवेल की केबल चोरी होने से गुरुवार को पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। देर शाम इसे लगाए जाने के बाद ही सप्लाई शुरू हो सकी। अब विभाग पुलिस में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। हल्द्वानी में मानसून में भी पेयजल का संकट बना हुआ है। वहीं अब अराजक तत्व इसे बढ़ा रहे हैं। बुधवार को ट्यूबवेल में लगे ताले को तोड़कर यहां लगी पांच मीटर कॉपर की तार को चोरी कर लिया गया। जिससे गुरुवार सुबह ट्यूबवेल का संचालन नहीं हो सका। ऐसे में इसके जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। नई केबल लगाए जाने के बाद देर शाम फिर से सप्लाई शुरू हो सकी। जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि केबल चोरी होने से संचालन प्रभावित रहा।...