हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नवीन मंडी हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन बंद के दौरान हुई तीखी नोक-झोंक और अभद्रता को लेकर मंडी व्यापारियों में भारी आक्रोश है। आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू पर गंभीर आरोप लगाए हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों का कहना है कि मंडी से जुड़े मुद्दों को लेकर वे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे। तभी अध्यक्ष डॉ. डब्बू धरना स्थल पर पहुंचे और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में व्यापारियों को सार्वजनिक रूप से धमकाने का प्रयास किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी है कि यदि जल्द का...