बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- सिकंदराबाद। सोमवार को उपनिदेशक मंडी परिषद राजीव राय नगर स्थित अनाज मंडी के औचक निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान किसानों व व्यापारियों ने उपनिदेशक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उपनिदेशक ने अधीस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।गांव फरीदपुर निवासी किसान विजय सिंह, गांव बडौदा निवासी किसान गजेंद्र तथा चरण सिंह ने आरोप लगाया कि व्यापारी सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारी अपनी मनमर्जी से दाम तय कर किसानों से धान खरीद रहे हैं। वहीं व्यापारी अमित सिंघल, निशांत गुप्ता, मनोज आदि ने मंडी की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर की सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे वाहनों के खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचता और हर समय जा...