हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर के आढ़ती राजेश कुमार ने मंडी की 12 दुकानों के निर्माण और आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया है। मामले में राजेश ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को शिकायत पत्र लिख कर जांच की मांग की है। आढ़ती राजेश कुमार ने अपनी शिकायत ने मंडी में सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित रास्ते की भूमि पर 12 दुकानों का अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है। साथ ही दुकानों का आवंटन गुप्त रूप से करने और पात्र व्यक्तियों को अपात्र घोषित कर दस्तावेजों में हेर फेरी करने का भी आरोप लगाया है। वहीं डीएम से पिछले तीन माह के मंडी के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर जांच के लिए संग्रहित करने, आवंटन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करने और स्वतंत्र समिति गठित कर पूरे आवंटन को निरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...