काशीपुर, जुलाई 23 -- काशीपुर, संवाददाता। विजलेंस द्वारा प्रभारी मंडी समिति सचिव को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तारी के मामले को उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड प्रबंध निदेशक ने गंभीरता से लिया है। एमडी ने प्रकरण की जांच को तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। मंगलवार को विजिलेंस हल्द्वानी ने काशीपुर मंडी के प्रभारी सचिव पूरन चंद्र सैनी को दो आढ़तियों से लाइसेंस के एवज में 1.20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार वर्मा ने जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की है। टीम में महाप्रबंधक प्रशासन निर्मला बिष्ट, महाप्रबंधक वित्त जुवक मोहन सक्सेना और विपणन अधिकारी प्रवीण शर्मा को शामिल किया गया है। गठित ...