शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर शाहजहांपुर के अंतर्गत मंडी इकाई का विस्तार महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय खिरनी बाग में मंडी प्रभारी सरताज अली की सर्वसम्मति से किया गया। अध्यक्ष सचिन बाथम ने व्यापारियों को प्रमाणपत्र देकर सदस्यता दिलाई और संगठन के लिए सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। जिन व्यापारियों को सदस्यता दी गई उनमें बब्लू, आशुतोष पाठक, दीपक शर्मा, मो. दिलशाद, मो. नईम, यासीन, तौसीफ़, मोइज़, राशिद, शौकत, आमिर अहमद और जावेद अहमद शामिल हैं। ज़िला महामंत्री आकाश दीप गुप्ता ने सभी नवीन सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और पदभार संभालने हेतु शुभकामनाएं दी। संगठन मंत्री सरताज अली ने कहा कि यह संगठन सदैव व्यापारियों के उत्थान हेतु तत्पर रहेगा। सभा में यासीन, दिलशाद, तौसीफ़ सहित...