हापुड़, अक्टूबर 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास धान से भरे ट्रक को रोककर मंडी शुल्क के नाम पर मंडी इंस्पेक्टर ने 40 हजार रुपये यूपी आई के माध्यम से ऑनलाइन वसूल लिए। इस मामले में पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी पर डीएम अभिषेक पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एसडीएम से भी कराई थी, जिसमें मामले सही निकला। डीएम के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के नरेला निवासी व्यापारी यचित सरोही ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर की रात नरेला मंडी से धान से भरा ट्रक रामपुर के विसाली चौकानी के लिए रवाना ...