हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस। मंडी में आने वाले किसानों व दुकान करने वाले आढ़तियों के लिए राहत बात है। अब उन्हें दूरी तय करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंडी में सड़क निर्माण की शुरुआत हो गई है। लाखों रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण होगा। पूर्व बारिश के चलते सड़कों का निर्माण देरी से शुरू करने पर मंडी प्रशासन ने कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया था। हाथरस मंडी समिति में अलग अलग सेक्टरों में फल सब्जी व गल्ले की चार सौ दुकानें हैं। इन दुकानों हर रोज काफी संख्या में किसान फसल लेकर आते हैं। मंडी के मुख्य द्वारा से लेकर आढ़तों तक पहुंचने में जर्जर सड़क के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार आढ़तियों ने सड़क निर्माण की मांग की। मंडी प्रशासन ने लिंक रोड को जोड़ने वाली दो सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव ...