भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। मंडियों में सब्जियों के भाव फलों की कीमत से कदमताल कर रही है। सर्वाधिक खरीदे जाने वाला फल सेव 100 रुपए तो नारंगी 80 रुपए बिक रही है। वहीं अगर सब्जियों की बात करें तो मंडियों में आंखे तरेरती दिख रही है। मटर और शिमला मिर्च 100 रुपये बिक रहा है बैंगन 80 रुपये पर कई दिनों से टिका है। हरी सब्जियों के भाव सुन खरीदारों के चेहरे लाल हो रहे हैं। परवल का देश माने जाने वाले भागलपुर में कीमत 60 से 70 रुपये किलो तक है। बड़ी मुश्किल से लोग गोभी और सेम जैसी सब्जियां खरीदने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं जो रसोई में सदाबहार सब्जी आलू को साथ दे रहा है। बाजार में नए आलू की कीमत 40 से 50 रुपये तक है। सब्जी मंडी में खरीदारी कर रहीं सिकंदरपुर की पार्वती कुमारी बोलीं- पहले तो यह लगा कि बारिश के कारण सब्जियां कम आ रही...