फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अनाज मंडियों में गेहूं की आवक लगातार जारी है, किन्तू उठान की स्थिति बेहद कम है, हालांकि कुछ किसानों को भुगतान मिलना तो शुरू हो गया हैँ, लेकिन करीब 95 प्रतिशत किसानों का पैसा नहीं मिला है। अभी तक गांव फतेहपुरबिल्लौच की मंडी से सबसे कम उठान हुआ हैं और जबकि तिगांव अनाज मंडी से सबसे ज्यादा उठान हुआ है। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में रविवार को 4 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक हुई। अब तक मंडी में करीब एक लाख 26 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक और खरीद हो चुकी हैं, लेकिन उठान की स्थिति ठीक नहीं है। उठान के नाम पर रविवार तक 12 हजार क्ंिवटल गेहूं का उठान हुआ है यानि केवल 9.5 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है। मोहना मंडी में रविवार तक 4 लाख 50 हजार ंिक्ंवटल गेहूं की आवक हो चुकी है और 3 लाख 85 हजार क्ंिवटल गेहूं की खरीद हो चुकी ह...