रांची, जून 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकट केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले पताल पंचायत के हेंदेगीर गांव में आयोजित मंडा पूजा में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुईं। मंडा पूजा के समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडा पूजा के अध्यक्ष, सचिव समेत मंडा पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव, पाताल पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वर महतो, संजय ठाकुर, दिनेश गंझू, निर्मल कच्छप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...