रांची, अप्रैल 29 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी शहर के ऐतेहासिक महादेव मंडा में मंडा पूजा का आयोजित भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। मंडा पूजा को लेकर लगभग 150 भोक्ताओं द्वारा विधिवाधन से सभी नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव की आराधना में जुटे हैं। महादेव मंडा आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित मंडा पूजा के दौरान सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ धुंआंसी की पूजा हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महादेव मंडा प्रबंध समिति के अध्यक्ष पुरूषोतम सिंह ने बताया कि मंगलवार को छौ नृत्य, जागरण एवं फुलकुन्दी का विधिवाधन से आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को बड़ाईक पूजा, बलि, मेला एवं झूलन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मंडा छठी के साथ दस दिवसीय ऐतेहासिक मंडा पूजा का समापन होगा। इधर, सोमवार ...