रामगढ़, मई 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सेनेगढ़ा गांव के बुढ़ीजार में मंडा पर्व मनाने को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में 6 जून को मंडा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया। इसके बाद मंडा पूजा को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें श्यामलाल मांझी अध्यक्ष, परमेश्वर महतो उपाध्यक्ष, दिनेश महतो सचिव, सुभाष मुंडा सहसचिव, चंदन महतो कोषाध्यक्ष और आनंद महतो सहकोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि भुनेश्वर मुंडा, धनीराम मांझी, कमलेश, शैलेंद्र, सिकेंद्र, बाबूलाल, प्रमोद, लक्ष्मण, अशीष, बसंत, फुलेंद्र, रामू, सुरेश, रोहित आदि सदस्य चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...