प्रयागराज, नवम्बर 8 -- डाक विभाग ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से संबंधित दावों के लिए नई व्यवस्था लागू की। अब इन योजनाओं के सभी दावे मंडल स्तर पर सत्यापित किए जाएंगे। विभाग ने सभी डाकघरों के लिए विस्तृत चेकलिस्ट जारी की। ताकि दावा प्रक्रिया में होने वाली चूकों और देरी से बचा जा सके। विभाग के अनुसार, दावे केवल तब ही चेन्नई स्थित केंद्रीयकृत प्रसंस्करण एवं समाधान केंद्र (सीपीआरसी) को भेजे जाएंगे जब वे पूरी तरह से जांचे और सत्यापित हों। दावा फॉर्म, मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार, एफआईआर (दुर्घटना की स्थिति में), अस्पताल रिपोर्ट और नामांकित व्यक्ति के बैंक दस्तावेज जैसे सभी प्रमाण आवश्यक होंगे। डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी दस्तावेजों पर पोस्टमा...