इटावा औरैया, जनवरी 30 -- बकेवर, संवाददाता। मंडल स्तरीय स्वच्छता टीम ने महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत रतनपुरा का निरीक्षण किया। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के मंडलीय कंसल्टेंट राजेश कुमार शुक्ला और मंडलीय परियोजना प्रबंधक अवनीश कटियार ने ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मलूपुर का निरीक्षण किया। अधिकारी आरआरसी सेंटर पर पहुंचे और केचुआ कंपोस्ट के गड्ढों को चालू स्थित में पाकर ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने गांव में बनाए गए शोक पिट भी देखे। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में गांव में 16 शोक पिट बनवाए गए थे जो कि चालू हालत में है, गांव में कुल 32 शोक पिट है जिसपर जांच टीम ने संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कचरा निस्तारण स्थल का निरीक्षण किया कचरा निस्तारण स्थल की बाउंड्री की ऊंचाई कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिसपर...