बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है। डीआईओएस ने जिले के सभी 415 कॉलेजों को सभी मूलभूत सुविधाओं का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी राजकीय, माध्यमिक व अशासकीय कॉलेजों को केंद्र बनाया जाएगा। मंडल स्तरीय समिति बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेजेगी। 30 दिसंबर तक केंद्रों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। फरवरी माह में बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को शुरू कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं की तिथि आ गई है। 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं तो केंद्र निर्धारण की तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया की जिले के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश...