महाराजगंज, अगस्त 20 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में महराजगंज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 में से 6 स्थान जनपद के छात्रों ने प्राप्त किए। अब ये छात्र राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जनपद संयोजक एवं प्रवक्ता दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृत गीत प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार की 12वीं की छात्रा श्रेया मिश्रा ने द्वितीय स्थान, इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र आदित्य यादव ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। गीत प्रतियोगिता में ज्योति सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा अरुंधति ने त...