मेरठ, नवम्बर 23 -- सरधना। देवनागरी इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में सरधना के संत जोजफ्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 10 की छात्रा नशरा खान ने कचरा प्रबंधन विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नशरा ने वेस्ट कटिंग से नया पेपर तैयार कर मॉडल प्रस्तुत किया था। निर्णायकों ने अत्यंत सराहनीय बताया। कक्षा 10 की छात्रा सना कौसर ने ऑटोमैटिक प्लांट वाटरिंग सिस्टम का मॉडल बनाया। इसके लिए जूनियर वर्ग (कार्यकारी मॉडल) में उन्हें तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नशरा खान अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी जो 16 से 19 दिसंबर तक पीएमश्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में होगी। नशरा व सना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या सिस्टर मीना नायडू ने बधाई देते हु...