चंदौली, नवम्बर 20 -- इलिया। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रतिभाशाली छात्र सत्यम विश्वकर्मा ने अपनी उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है। क्वींस कॉलेज वाराणसी में आयोजित इस मंडलीय प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र सत्यम ने सीमित संसाधनों के बावजूद एक बहुउपयोगी ड्रोन का निर्माण कर सबको चकित कर दिया। सत्यम द्वारा बनाया गया यह ड्रोन दुर्गम व ऊंचाई वाली जगहों पर आग बुझाने, तथा कृषि कार्यों में कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्र को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...