अमरोहा, अगस्त 14 -- विद्यालयी हैंडबॉल मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर के राजकीय फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। इसमें स्थानीय ज्योति शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की बालिका टीम का दबदबा रहा। बालक वर्ग की टीम से भी छात्र कन्हैया, अंश व मयंक का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय टीम के लिए हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन सैनी के मुताबिक बालिका वर्ग अंडर-17 में बिजनौर की टीम को मात देकर विद्यालय की टीम लगातार तीन वर्षों से राज्य स्तर पर जाने वाली टीम बनी। बताया कि मंडल के सभी जिलों में अमरोहा का प्रथम स्थान रहा। सभी वर्ग की टीम अंडर-14 अंडर-17 व अंडर-19 प्रथम स्थान पर रही। अब 21 अगस्त को टीम राज्य स्तर पर आगरा खेलने जाएंगी। विद्यालय निदेशिका भावना सैनी ने होनहार बालिकाओं को बधाई दी। राज्य स्तर पर भी जीतकर आने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने...