चंदौली, नवम्बर 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की तीन छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चैपिंयन का खिताब जीता है। जिनका चयन मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिये हुआ है। शनिवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से सम्मानित किया गया। बच्चों को खेल के प्रति लगातार आगे बढचढेकर भाग लेने का आह्वान किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार की तीन छात्रा रिमझिम, अल्पा कुमारी और समुन ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल खेल में जिला चैंपियन का खिताब जीता है। सकलडीहा पूर्व माध्यमिक नईबाजार की छात्राएं जिन्हें प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर और आर्यन सिंह ने दोनो छात्राओं को मेडल पहनाकर और मिष्ठान खिला कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर, धर्मराज प्रसाद, ज्योति भा...