लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। मंडल स्तरीय खादी ग्राम उद्योग पुरस्कार में खीरी जिले के अब्दुल माबूद निवासी श्रीनगर फूलबेहड़ को तीसरा पुरस्कार मिला। संस्कृत विश्व विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में अब्दुल माबूद को पुरस्कृत किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वित्तपोषित अब्दुल माबूद पुत्र मुजीबुर रहमान निवासी ग्राम व श्रीनगर फूलबेहड़ को तीसरा पुरस्कार मिला। मंडल स्तरीय खादी ग्राम उद्योग पुरस्कार योजना के तहत आवेदन मांगे गए थे। लखनऊ के संस्कृत विश्वविद्यालय गोमतीनगर में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान अब्दुल माबूद को तीसरा पुरस्कार मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...