महोबा, अक्टूबर 28 -- कुलपहाड़, संवाददाता। माध्यमिक स्तर की मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जनतंत्र इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा दिवारी नृत्य में मंडल में पहला स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया है। गजल गायन में भी आयुष भार्गव ने पहला स्थान हासिल किया है। मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में इन बार जिले के खिलाड़ी छा गए। चित्रकूट में आयोजित मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जनतंत्र इंटर कॉलेज की छात्राओं प्रीति, मोनिका, अंजलि, और प्रांजलि ने लोक नृत्य दिवारी में मंडल में पहला स्थान हासिल कर छाप छोड़ी। प्रधानाचार्य जय प्रकाश अनुरागी ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बुंदेली लोग विधाओं में जिले के कलाकार एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहे है। विद्यालय की छात्राएं भी इस मुहिम में पीछे नहीं है। मंडल स्तर में पहला स्थान हासि...