चंदौली, अगस्त 13 -- धानापुर। धानापुर स्थित अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव में मंगलवार को माध्यमिक विद्यालय की मंडल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी, चन्दौली और गाजीपुर जिले की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में गाजीपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल मंडल चैंपियन बना। वहीं वाराणसी को द्वितीय और चंदौली तीसरे स्थान पर रहा। विभिन्न वर्गों में व्यक्तिगत चैंपियन अभय कुमार पटेल, शैलेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य उपाध्याय रहे। तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक आशीष विद्यार्थी ने धनुष बाण चलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धनुष बाण हमारी पुरातन संस्कृति एवं मानवता के इतिहास से जुड़ा हुआ है। खेल टीम वर्क, सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने में मदद करते हैं। इस मौक...