हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। बहन-भाई के अटूट रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन पर बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा चलाया अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलीगढ़ मंडल अजय जायसवाल के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम द्वारा डेयरी, मिठाई की दुकान और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दूध, घेवर आदि का नमूना लिया। टीम द्वारा सादाबाद तहसील अंतर्गत भगत राम रावल दास कोल्ड स्टोरेज जलेसर रोड पर दूध डेयरियों का निरीक्षण किया। बृजेश डेयरी और बाबा बालाजी डेयरी से दूध का नमूना लिया। विनोबा नगर सादाबाद स्थित शिव बाबा मिष्ठान भंडार, श्रीराम मिष्ठान भंडार, रवि स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट और श्री बांके बिहारी मिष्ठान भंडार से ...