शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- तिलहर,संवाददाता। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मण्डलस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में द रेनेसा एकेडमी के छात्र शौर्य गंगवार ने स्वर्ण पदक जीता। बरेली के आईवीआरआई में आयोजित बरेली जोन जूडो प्रतियोगिता में बरेली एवं मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कोच मोहित सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रतिभाग किया। कोच मोहित सिन्हा ने बताया कि सीनियर वर्ग के 81 किलो भार वर्ग में शौर्य गंगवार स्वर्ण पदक, सब जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में शौर्य सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं अनूप वर्मा व शशांक यादव ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए। छात्रों की कामयाबी पर प्रबंध समिति के विजय अग्रवाल, डॉ.आलोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, अशोक अग्रवाल, ज्योति सिन्हा आदि ने प्रशंसा ...