संभल, अक्टूबर 17 -- एसएम इण्टर कॉलेज के बड़े मैदान में गुरुवार को 69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के सभी जनपदों के खिलाड़ियों ने उत्साह पूरक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारगुलाब देवी ने ध्वजारोहण करके किया। खेल प्रतियोगिताओं का संयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राजपुर एवं अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी जनपद संभल के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। इस अवसर पर मंडलीय शिक्षा संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेलकूदों में मंडल मुरादाबाद के पांच जिले मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना ...