अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा। बेसिक शिक्षा विभाग के संयोजन में विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा अधिगम प्रक्रिया सुधार के लिए मंडल स्तरीय निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जोया में किया गया। अमरोहा के साथ ही संभल व बुलंदशहर जिले के एआरजी, एआरपी, डायटमेंटर, बीईओ, जिला समन्वयक, बीएसए एवं डायट प्राचार्य मौजूद रहे। शुभारंभ प्राचार्य डायट अमरोहा शाहीन, बीएसए अमरोहा डा.मोनिका, बीएसए संभल अलका शर्मा एवं बीएसए डा.लक्ष्मीकांत पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित एजेंडा पर पीपीटी के माध्यम से परियोजना की प्रतिनिधि लविका गुप्ता व गीतिका ने विभिन्न अकादमिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य बिंदुओं में निपुण भारत मिशन की यात्रा, निपु...