चंदौली, जून 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल सभागार में आगामी 27 जून को मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है। इसमें आठ सांसद और दो राज्यसभा सांसदों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके अलावा ईसीआर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहित सभी अ ालाधिकारी शामिल रहेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू रेल मंडल में यात्री सुविधा को लेकर हरसाल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है। आयोजित बैठक में विकास कार्यो और विकास कार्यो के प्रस्ताव पर चर्चा किया जाता है। इसमें ट्रेनों के ठहराव आदि का मुद्दा छाया रहता है। इस दौरान सांसदों के प्रस्ताव को महाप्रबंधक दूर कराने का आश्वासन देते है। इसी क्रम में आगामी 27 जून को पीडीडीयू रेल मंडल सभागार में आयोजित संसदीय समिति की बैठक की त...