लखनऊ, जनवरी 24 -- शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा व बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण मिशन, समग्र शिक्षा योजना व पीएम श्री योजना शामिल है। वहीं तमाम मंडलों व जिलों में अपने स्तर पर भी अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। अब इन अभिभव प्रयासों को सभी विद्यालयों में लागू किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में अधिकारियों की ओर से किए जा रहे अभिनव प्रयोगों की जानकारी दो फरवरी तक उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त, डीएम, मुख्य विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई अभिनव प्रयास कर रहे हैं, तो उसका प्रजेंटेशन दो फरवरी तक बनाकर भेजें जिससे दूसरे मंडलों व जिलों के स्कूलों में भी इन अभिनव प्रया...