पीलीभीत, फरवरी 25 -- मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर अब तक बरेली और दिल्ली के लिए सीधी ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। नगर पालिका परिषद पूरनपुर के सभासद एवं भाजपा महामंत्री अनुज कुमार गुप्ता ने बरेली, दिल्ली के मध्य सीधी रेला सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर उत्तर पूर्व हेडक्वार्टर को पत्र भेजा था। इसका संज्ञान मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर ने लिया है। सभासद ने बताया कि मीटर गेज के दौरान17 ट्रेनें चौबीस घंटे में पूरनपुर से गुजरती थीं। अब ब्राडगेज होने के बावजूद बरेली, दिल्ली के लिए सीधे ट्रेन नहीं है। इससे हर वर्ग को दिक्कतें हैं। उनकी इस मांग पर डीआरएम इज्जतनगर ने पत्र जारी कर बताया कि टनकपुर से दिल्ली तक रेल सेवा है। पूरनपुर के लिए नई गाड़ी के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...