सासाराम, जुलाई 26 -- सासाराम, नगर संवाददाता। डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने शनिवार को मंडल के महत्वपूर्ण मल्टीट्रैक रेल पुल सोन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल की संरचना, ट्रैक, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं तथा पुल पर चल रहे निरंतर रेल संचालन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हमेशा संरक्षा को प्राथमिकता देने एवं पुल की नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा औरंगाबाद के अंकोरहा रेलवे स्टेशन के पास स्थित नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पावर प्लांट की रेल कनेक्टिविटी, कोयला आपूर्ति प्रक्रिया एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कोयला अनलोडिंग टिप्पलर पर पहुंचकर ...