आजमगढ़, सितम्बर 16 -- आजमगढ़,संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने सोमवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन और खुरासनरोड स्टेशन का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत दोनों स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से पूर्वाह्न आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरे और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत आजमगढ़ स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास डाईग्राम समेत कार्यों की प्रगति देखी और शेष बचे हुए कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों को कार्य की गति बढ़ाकर पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन की परिचालिनिक व्यवस्था में संरक्षा, बर्थिंग ट्रैक का वाटर क्लियरे...