मधुबनी, अगस्त 17 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम का मंडल मोहल्ला वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम आते ही मोहल्ले की सड़क तालाब में बदल जाती है। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि इस मार्ग से गुजरना तो दूर, लोग अपने घरों से भी निकलने में असमर्थ हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों की मानें तो मोहल्ले की समस्या की मुख्य कारण नाला निर्माण का अभाव है। बारिश का पानी निकलने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर महीनों तक जलजमाव बना रहता है। इससे न केवल मोहल्ले वासियों को दिक्कत होती है, बल्कि मोहल्ले में आने-जाने वाले अन्य लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जलजमाव का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यहां के बच्चों की शिक्षा पर पड़ता है। महीनों तक मोहल्ले की सड़कों पर पानी भरे रहने से बच्चे स्कूल नहीं...