चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे मंडल प्रबंधन तरुण हुरिया की अध्यक्षता मंगलवार को कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होकर रेलवे से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इसके पश्चात आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेल मंडल सहित चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ महीनों में हुए ट्रेनों के बेपटरी होने की घटाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को गम्भीरता बरतने का निर्देश दिया गया। चर्चा के दौरान चंद दिनों पहले हुए आद्रा रेल मंडल में मालगाड़ियों की दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर अधिकारियों को सजग होने का आह्वान किया गया। चाईबासा डागुआपोशी जुरुली रेल खंड में मालगाड़ियों के सुरक्षित परिच...